डुमरांव में श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई थी महिला

स्टेशन के पश्चिमी गेट 67 स्पेशल के समीप की है घटना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- बुधवार की सुबह दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई । जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है । यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 67 स्पेशल से पश्चिम पोल संख्या 645/10-08 के बीच डाउन मेन लाइन की है । जहां ट्रेन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी ।
बिजली विभाग के एईई ने दी घटना की त्वरित सूचना
इस घटना की त्वरित सूचना घटनास्थल के पास मौजूद बिजली विभाग के एईई राकेश कुमार दुबे ने समाजसेवी व रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दिया । सूचना मिलते ही राजीव ने एंबुलेंस के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल को कॉल किया । जहां बताया गया कि एंबुलेंस वाले हड़ताल पर हैं । जिसके बाद उन्होंने डायल 112 नंबर को कॉल किया तथा जीआरपी के तारकेश्वर पंडित और आरपीएफ के धनंजय कुमार सिंह व एस एन एस यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचते ही घायल महिला डायल 112 नंबर के वैन से अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया ।
मृत महिला पीले रंग की साड़ी व गुलाबी रंग की ब्लाऊज पहनी हुई
मृत महिला पीले रंग की साड़ी व गुलाबी रंग की ब्लाऊज पहनी हुई है तथा वह गोरे रंग की है । सूत्रों के अनुसार मृत अज्ञात महिला स्थानीय है । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।