बड़ी खबर

डुमरांव में रेलवे की लापरवाही ने एक युवक को बनाया अपंग, प्लेटफॉर्म के गैप में गिरे युवक के ऊपर से गुजरी नॉर्थ ईस्ट एक्स. की 3 बोगियां

गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

संवेदनहीनता की पराकाष्ठा – रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानीपूर्ण रवैये के शिकार हो रहे रेल यात्री

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- एक तरफ रेलवे यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल संरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध होने का दावा करता है तो दूसरी तरफ रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानीपूर्ण रवैया यात्रियों के जीवन के लिए आफत बनती जा रही है । जिसके परिणामस्वरूप प्रति वर्ष हजारों यात्री असमय काल के गाल में समाते जा रहे हैं । बावजूद इनकी संवेदनहीनता जस की तस बनी हुई है । ताजा मामला दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन का है, जहां शनिवार की सुबह रेलवे की लापरवाही ने भरी जवानी में एक युवक को हमेशा के लिए अपंग बना दिया । प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 07:30 बजे 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक युवक ट्रेन के पायदान व प्लेटफॉर्म के गैप में जा गिरा ।

पायदान व प्लेटफॉर्म के गैप में जा गिरा युवक, शरीर के ऊपर से गुजरी तीन बोगियां, गंभीर रूप से घायल

 

जहां उसके सिर के ऊपर से ट्रेन की तीन बोगियां सरसराते हुए निकल गई । गनीमत ये रहा कि वह युवक प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच में गिरा था, साथ ही उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री उसको उसी तरह दुबके रहने की आवाज एवं हौसला देते रहे । जिसके चलते वह मांस का लोथड़ा बनने के बजाय जिंदा बच निकला । इस दौरान ट्रेन के चक्के की चपेट में आने से उसके दाएं पैर का एड़ी सहित निचला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जबकि सिर के बल गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई । जिससे उसका सिर पूरी तरह फटकर लहूलुहान हो गया । ट्रेन के गुजरने के बाद गंभीर स्थिति में घायल युवक को मौके पर मौजूद यात्रियों ने ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर रखा ।

रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव ने जीआरपी की सहायता से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया

वहीं स्थानीय एक यात्री ने इस घटना की सूचना रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह को दिया । जिसके बाद घायल युवक को समिति अध्यक्ष राजीव ने जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय यादव व अन्य रेल पुलिसकर्मियों के सहयोग से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया । वहीं सदर अस्पताल से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहां वो अभी इलाजरत है ।

ट्रेन की चपेट में आया युवक सिमरी के हलवा पट्टी का रहनेवाला, न्यू जलपाईगुड़ी में करता है काम

ट्रेन की चपेट में आया युवक सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव अंतर्गत हलवा पट्टी के रहने वाले स्व. राजबली राम का 30 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार राम है । जो पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में जूते-चप्पल की दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है । गर्भवती पत्नी सोनी की बीमारी की सूचना पर उसे देखने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से घर आ रहे विमलेश को शनिवार की शाम इसी ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी लौटना भी था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था । इस घटना के संबध में रेल सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह डुमरांव स्टेशन से 13005 अप पंजाब मेल के गुजरने के बाद नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस टीओएस में डुमरांव स्टेशन पर खड़ी हो रही थी । इसी दौरान ट्रेन के पिछले हिस्से के जनरल डब्बा में सवार युवक ट्रेन से उतरने के लिए पायदान पर अपना पैर रखने के क्रम में प्लेटफॉर्म और पायदान के बीच काफी बड़ा गैप होने के कारण नीचे गिर गया । वहीं उसके शरीर के ऊपर से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां निकल गई । सौभाग्यवश युवक की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

रेल यात्री कल्याण समिति ने घटना पर दुःख जताया, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कम होना लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण

इस घटना पर दुःख जताते हुए रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है । जहां वर्षों पूर्व से समिति द्वारा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बीच हुए बड़े गैप को कवर करने के लिए प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जाती रही है । जो डुमरांव स्टेशन पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण भी है । उसके बावजूद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हमेशा इसकी अनदेखी की जाती है ।

अधिकारी असंवेदनशील खामियाजा भुगत रहे रेल यात्री, ऊंचाई की बजाय रेलवे बढ़ा रहा प्लेटफॉर्म की चौड़ाई

जिसका खामियाजा रेल यात्री अपनी जान गंवाकर व अपंग होकर भुगत रहे हैं । इस पर रोष प्रकट करते हुए समिति अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों की संवेदनहीनता इससे भी समझी जा सकती है कि इसको लेकर अभी तक समिति द्वारा तीन जीएम एवं वर्तमान डीआरएम प्रभात कुमार सहित चार डीआरएम से मिलकर व ज्ञापन देकर डुमरांव स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गई । बावजूद यह समस्या जस की तस बनी हुई है । क्योंकि वर्तमान डीआरएम प्रभात कुमार की सक्रियता के बावजूद भी वर्षों बाद डुमरांव स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने के बजाय कोरम पूरा करते हुए उसकी चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, वो भी सिर्फ अप एवं डाउन लाइन में 150-150 मीटर प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर की तरफ । जो डुमरांव स्टेशन पर बड़े गैप की समस्या के हिसाब से सिर्फ और सिर्फ पैसों की बर्बादी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button